Saturday, December 24, 2016

कुंडली में शनि का शुभ योग

कुंडली में शनि का शुभ योग हो, तो बनेगा हर काम
शनि एक ऐसा ग्रह है जिसके नाम से ही व्यक्ति के अंदर डर बैठ जाता है। यदि किसी की कुंडली में शनि का नकारात्मक प्रभाव आ जाए तो व्यक्ति को लगता है कि अब उसके बुरे दिन शुरू, लेकिन इसके विपरीत शनि जातकों को समय-समय पर अच्छा लाभ भी देता है। यहलाभ इतना अच्छा होता है कि वह व्यक्ति को फकीर से अमीर बनाने की शक्ति रखता है। व्यक्ति की कुंडली में अगर शनि का शुभ योग हो तो उसे कभी किसी क्षेत्र में असफलता हाथ नहीं लगती।
शनि व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यह हमारी आकाशगंगा में सूर्य के चारो ओर घूमने में अन्य ग्रहों की तुलना में सबसे अध‍िक वक्त लेते हैं, इसीलिए इन्हें सभी ग्रहों में न्यायाधीश माना गया है। यह प्रत्येक मनुष्य को उसके अच्छे और बुरे कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं।
शनि अगर तुला राशि में भी बैठा हो तब भी यह शुभ योग अपना फल देता है। इसका कारण यह है कि शनि इस राशि में उच्च का होता है। जिनकी कुण्डली में यह योग मौजूद होता है वह व्यक्ति गरीब परिवार में भी जन्म लेकर भी एक दिन धनवान बन जाता है। इसके अलावा यदि कुण्डली में शनि का यह योग नहीं बन रहा है, लेकिन जन्म तुला या वृश्चिक लग्न में हुआ है और शनि कुण्डली में मजबूत स्थिति में है तब आप भूमि से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गुरू की राशि धनु अथवा मीन में शनि पहले घर में बैठे हों तो व्यक्ति धनवान होता है। उसे जिंदगी में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती।

No comments:

Post a Comment